रोहतास. बिहार के शिक्षा मंत्री और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर गुलामी का रास्ता है, जबकि शिक्षा प्रकाश का मार्ग है. फते बहादुर के बयान का समर्थन करते हुए मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने अपनी नहीं, बल्कि हमारी मां सावित्री बाई फुले की बात को देहराया है. बता दें कि हाल ही में आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान दिया था. फतेह बहादुर सिंह ने इससे पहले मां दुर्गा पर भी विवादित बयान दिया था जिसका खूब विरोध हुआ था.
बिहार के शिक्षा मंत्री और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले चंद्रशेखर ने एक बार फिर से चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘मंदिर का रास्ता गुलामी का होता है, जबकि शिक्षा प्रकाश का रास्ता. फते बहादुर (राजद विधायक) ने अपनी नहीं, बल्कि हमारी मां सावित्रीबाई फुले की बात को ही दोहराया.’ दरअसल, लालू यादव की पार्टी के विधायक और बिहार के मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर रोहतास के डेहरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने मंदिर को लेकर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने फते बहादुर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मंदिर गुलामी का रास्ता होता है. वहीं, स्कूल का रास्ता प्रकाश दिखाता है.
.
Tags: Bihar News, Lalu Yadav
FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 08:44 IST