वायुसेना ने किया बड़ा कारनामा, रात के अंधेरे में पहली बार करगिल में लैंड कराया हरक्यूलिस विमान, शेयर किया Video

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

एयरफोर्स ने पहली बार रात के अंधेरे में करगिल में C-130J विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई.
वायुसेना ने करगिल की हवाई पट्टी पर इस नाइट लैंडिंग का वीडियो भी शेयर किया है.
रास्ते में इलाके को ढकने वाली तकनीक का उपयोग करते हुए ट्रेनिंग मिशन को भी पूरा किया गया.

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना ने एक नया और बेहद चुनौतीपूर्ण कारनामा अंजाम दिया है. एयरफोर्स (IAF) ने पहली बार रात के घुप अंधेरे में करगिल की हवाई पट्टी पर C-130J हरक्यूलिस विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. एयरफोर्स के लिए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है.

रात के वक्त लैंडिंग का यह वीडियो शेयर करते हुए IAF ने कहा, ‘पहली बार, IAF C-130 J विमान ने हाल ही में करगिल हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की. रास्ते में इलाके को ढकने जैसी तकनीक का उपयोग करते हुए, इस अभ्यास ने गरुड़ के प्रशिक्षण मिशन को भी पूरा किया.’

भारतीय वायुसेना ने हालांकि इस प्रशिक्षण मिशन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.

इससे पहले पिछले साल नवंबर में, एयरफोर्स ने अपने दो C-130J-30 ‘सुपर हरक्यूलिस’ सैन्य परिवहन विमानों को उत्तराखंड में एक अल्पविकसित और अव्यवहार्य हवाई पट्टी पर सफलतापूर्वक उतारा. मिशन को खराब मौसम में पास की निर्माणाधीन पहाड़ी सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने में मदद करने के लिए भारी इंजीनियरिंग उपकरण पहुंचाने के लिए चलाया गया था.

Tags: Indian air force, Kargil

Source link

Leave a Comment

  • best news portal development company in india
  • buzzopen
  • digitalgriot
  • digitalconvey
[democracy id="1"]