गांव के देसी जुगाड़ से ठनका सबका माथा! भाजपा नेता ने शेयर किया VIDEO, लोग जमकर कर रहे तारीफ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Viral Video: लगातार बढ़ रही जनसंख्या विश्व के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. बढ़ती जनसंख्या के वजह से ग्लोबल वार्मिंग, अलग-अलग तरह की बिमारी और उर्जा की मांग बढ़ती जा रही है, इन सभी समस्याओं निपटने के लिए वैकल्पिक स्रोत की तलाश की जा रही है. इसे लेकर वैज्ञानिक कई तरह की रिसर्च कर रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए दुनिया को सुरक्षित रखा जा सके. वैकल्पिक उर्जा की बात कर ही रहें तो क्यों न इस गांव के देशी जुगाड़ के बारे में बात कर ली जाए.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स दिखा रहा है कड़कड़ती ठंड में खाना बनाते हुए बिना मेहनत के पानी कैसे गर्म की जा सकती है. राजस्थान के भाजपा के जिला कार्यकारणी के सदस्य राजेंद्र धीरजपुरा नाम के शख्स ने ये वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स लोहे के चूल्हे पर बाजरे की रोटियां सेंक रहा है. चूल्हे में ऊपर और नीचे की ओर दो पाइप निकला हुआ है. एक अन्य शख्स ऊपर से पाइप में पानी डाल रहा जो नीचे वाले पाइप से गर्म पानी निकल रहा है.

वीडियो अपलोड करने के बाद से इसे 72 लाख लोगों ने देखा है जबकि 16 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है. इस वीडियो पर 14 सौ लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘बहुत ही शानदार है यह सर्दियों के लिए बहुत ही काम का है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘भारत में बहुत बड़े-बड़े इंजीनियर आर्किटेक्ट साइंटिस्ट है जिनका मुकाबला वर्ल्ड में नहीं है जय हिंद जय भारत!’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इससे अच्छा सीधे सादे चूल्हे पे पतेला रख कर पाणी गरम कर सकते है..आज कल चुल्हे पे खाना कौन बनाता है?’

Source link

Leave a Comment

  • best news portal development company in india
  • buzzopen
  • digitalgriot
  • digitalconvey
[democracy id="1"]