पर्यटकों के लिए जन्नत है गोल्डन सिटी जैसलमेर, जानें आप यहां के कितने रुपये में कर सकते हैं नाइट स्टे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

दुनियाभर में मशहूर है जैसलमेर
पर्यटन सीजन में नहीं मिलती होटलों में जगह

जैसलमेर. देसी विदेशी पर्यटकों के लिए जन्नत माने जाने वाली गोल्डन सिटी जैसलमेर में इस बार फिर ट्यूरिज्म बूम पर है. नए साल पर स्वर्ण नगरी जैसलमेर शहर से लेकर इसके आसपास कई किलोमीटर दूरी में फैले मखमली रेतीले धोरों में पर्यटकों ने वर्ष 2024 का बेहद रोमांचक तरीके से स्वागत किया. इससे जैसलमेर मुख्यालय से लेकर लेकर जिलेभर में स्थित सभी छोटे-बड़े सभी होटल, रेस्टोरेंट से लेकर धर्मशालाएं तक पर्यटकों से अटी रही.

नए वर्ष का स्वागत करने जैसलमेर आने वाले धनी पर्यटकों ने जहां महंगे से महंगे लग्जरी होटल बुक करवा रखे थे वहीं साधारण पर्यटक एक रात गोल्डन सिटी में गुजराने के लिए सस्ते होटल ढूंढते रहे. अपनी ऐतिहासिक धरोहर, कला, वास्तुकला, लोक संगीत, संस्कृति, खानपान और कई विशेषताओं के चलते आज जैसलमेर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के पर्यटकों का भारत में पसंदीदा डेस्टिनेशन है. इसके कारण यहां होटल और पर्यटन से जुड़े कई व्यवसाय तेजी से फलेफूले हैं. आज हम आपको बताते हैं कि स्वर्ण नगरी में खास और आम पर्यटक कितने रुपये होटल या धर्मशाला बुक करवा सकता है.

नए साल का जश्न मनाना है तो रेत के समंदर सम के मखमली धोरों में आइए, जन्नत जैसा लुत्फ उठाइए, PHOTOS

जैसलमेर में जिले में सबसे महंगा होटल सुजान ग्रुप का द सराय है. यह जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर स्थित है. जैसलमेर से करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित यह होटल सबसे लग्जरी है. होटल की वेबसाइट के मुताबिक इसका किराया 69 हजार से लेकर 1 लाख 59 हजार रुपये तक है. यहां एक कपल को एक नाइट स्टे करने के लिए टैंट सुइट का किराया 69000 रुपये चुकाना होगा है. वहीं लग्जरी टैंट सुइट के लिए आपको 99000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जबकि रॉयल टैंट सुइट के लिए 1 लाख 59000 रुपये खर्च करने होंगे. उसके बाद सम के धोरों में स्थित होटल सूर्यगढ़ आता है. फिल्म स्टार अक्सर सूर्यगढ़ में स्टे करते हैं.

जैसलमेर में पर्यटन कारोबार से जुड़े रुघदान जीबा की मानें तो जैसलमेर वह ट्यूरिस्ट स्पॉट है जो धनी और आम सबको अपनी आभा से आकर्षित करता है. ऐसा नहीं है कि यहां सस्ते होटल नहीं है. यहां पर्यटकों के लिए सभी श्रेणी के होटल उपलब्ध हैं. बकौल जीबा जैसलमेर में आपको पांच सौ- छह सौ रुपये में भी होटल या धर्मशाला मिल जाती है. जैसलमेर जिले में कई पर्यटन स्थल हैं. जिला मुख्यालय से लेकर रेतीले धोरों में स्थित ट्यूरिस्ट स्पॉट पर सभी जगह होटल और स्वीस टैंट उपलब्ध हैं. वहीं आरटीडीसी की यूनिट भी है.

Royal Wedding Destination Rajasthan: शाही शादियां करने दुनियाभर से आते हैं कपल्स, जानें कितना होता है खर्च

50 फीसदी होटल ऐसे हैं जिनका किराया हजार से डेढ़ हजार रुपये है
जीबा के अनुसार जैसलमेर जिले के कुल होटलों में से करीब 50 फीसदी ऐसे हैं जिनका एक रात का किराया हजार से डेढ़ हजार रुपये है. वहीं करीब 25 से 30 फीसदी होटल ऐसे हैं जिनका किराया तीन हजार साढे तीन हजार रुपये है. इसके अलावा करीब 10 प्रतिशत होटल ऐसे हैं जो मध्य श्रेणी में आते हैं. उनका किराया पांच से 12 हजार रुपये के बीच है. लगभग पांच फीसदी होटल ऐसे है जो उच्च मध्यम श्रेणी में आते हैं. उनका किराया 15 से 20 हजार रुपये के बीच है. शेष करीब पांच फीसदी होटल लग्जरी हैं. उनका किराया 50 हजार से लेकर डेढ़ पौने दो लाख तक है. सेलिब्रेटी अक्सर लग्जरी होटल में स्टे करते हैं.

Tags: India main tourist spot, Jaisalmer news, Rajasthan news, Tourist Destinations, Tourist Places

Source link

Leave a Comment

  • best news portal development company in india
  • buzzopen
  • digitalgriot
  • digitalconvey
[democracy id="1"]