हाइलाइट्स
कई भारतीयों ने मालदीव में अपनी तय छुट्टियों को रद्द कर दिया.
कई लोगों ने अपनी रद्द की गई हवाई यात्रा और होटल बुकिंग के स्क्रीनशॉट शेयर किए.
इसके अलावा ‘#BoycottMaldives’ भी भारत में एक्स पर टॉप ट्रेंड्स में से एक.
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लक्षद्वीप द्वीपसमूह (Lakshadweep) की यात्रा के कुछ दिनों बाद मालदीव (Maldives) के एक मंत्री के ट्वीट पर विवाद के बीच सोशल मीडिया पर कई भारतीयों ने दावा किया है कि उन्होंने मालदीव में अपनी तय छुट्टियों को रद्द कर दिया है. यह पूरा विवाद मालदीव के एक मंत्री के ट्वीट से पैदा हुआ है, जिसमें उन्होंने भारत पर अपने देश को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया. साथ ही यह भी कहा गया है कि भारत को समुद्र तट पर्यटन (Beach Tourism) में मालदीव के साथ प्रतिस्पर्धा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसके कारण मालदीव के 3 मंत्रियों को निलंबन का सामना भी करना पड़ा.
बहरहाल भारत के लोगों का गुस्सा इस घटना के बाद भड़क उठा और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी रद्द की गई हवाई यात्रा और होटल बुकिंग के कथित स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इसके अलावा ‘#BoycottMaldives’ भी भारत में एक्स पर टॉप ट्रेंड्स में से एक है. इसके साथ ही अक्षय कुमार, जान अब्राहम, सलमान खान सहित बॉलीवुड की हस्तियों ने इस घटना पर अपनी राय जाहिर की. इन सभी ने लक्षद्वीप की सुंदरता की तारीफ करने के साथ ही भारत के लोगों से इसे देखने के लिए जाने की अपील की. अक्षय कुमार ने कहा कि भारत से मालदीव को सबसे ज्यादा पर्यटक जाते हैं. मगर इस तरह की नफरत की भाषा बर्दाश्त क्यों की जानी चाहिए.
गौरतलब है कि भारत और मालदीव के बीच राजनयिक तनाव हाल के महीनों में बढ़ गया है. खासकर पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) के पदभार संभालने के बाद से उनका झुकाव चीन (China) की ओर साफ दिख रहा है. नए राष्ट्रपति ने विदेश नीति में बदलाव का इशारा करते हुए चीन के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने का संकेत दिया है. उन्होंने पिछली सरकार के सबसे पहले भारत के नजरिये को छोड़ दिया है. मुइज्जू ने पद संभालने के साथ ही सर्विलांस और राहत के काम में मदद के लिए तैनात भारतीय वायुसेना के अफसरों और सैनिकों को देश छोड़ने का आदेश जारी कर दिया था.
हिंद महासागर (Indian Ocean) में रणनीतिक रूप से स्थित मालदीव भारत की क्षेत्रीय पहल जैसे ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) और ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ में एक प्रमुख खिलाड़ी बना हुआ है. मुइज्जू की आगामी 8 से 12 जनवरी को होने वाली चीन यात्रा ने विवाद को और बढ़ा दिया है. यह यात्रा पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति मुइज्जू की पहली राजकीय यात्रा है. इसको चीन के साथ संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है. यह बदलाव राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा भारत से जुड़ने से पहले तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात के दौरे सहित विदेशी स्थलों की पसंद से साफ है.
.
Tags: Lakshadweep, Maldives, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News
FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 02:03 IST