प्रतीक/सिरोही: दुनिया में हर देश की कोशिश होती है कि वो अपने देश के बने प्रोडक्ट्स को आसानी से दूसरे देशों में सप्लाई कर सके. इससे सामने वाले देश की इकोनॉमी पर काफी असर पड़ता है. भारत के मार्केट में अगर किसी और देश के प्रॉडक्ट सबसे ज्यादा बिकते हैं तो वो है चीन की. चीन को इस बात की समझ है कि भारत के लोग सस्ती चीजों के प्रति जल्दी अट्रैक्ट होते हैं. इस वजह से चीन सस्ती चीजें बनाकर भारत के मार्केट में बेचता है.
भले ही चीन का बनाया सामान जल्दी खराब हो जाता है, इसके बाद भी भारतीय इन्हें खरीदने से बाज नहीं आते. राजस्थान के सिरोही में इन दिनों मकर संक्रांति का बाजार सजा हुआ है. इस पर्व में पतंग उड़ाने का रिवाज है. इसे लेकर चीन ने मार्केट में मांझा उतारा है. चाइनीज मांझे काफी मजबूत होते हैं. लेकिन इसके साथ ही काफी खतरनाक भी होते हैं. अभी तक चाइनीज मांझे की वजह से कई पक्षियों की जान जा चुकी है और कई लोगों के हाथ और गर्दन कटने की खबर है.
लोगों के बीच है डिमांड
प्रदेश में मकर संक्रांति आते ही पतंगबाज पतंग लेकर एक दूसरे की पतंग काटने के लिए अपने-अपने घरों की छत पर नजर आने लगे हैं. लेकिन यह पतंगबाज एक दूसरे की पतंग काटने के लिए चीनी मांझे का प्रयोग कर रहे हैं. इसकी वजह से अभी तक कई हादसे हो चुके हैं. पिछले साल करीब 50 से ज्यादा पक्षियों की चाइनीज मांझे की वजह से जान गई थी. साथ ही 15 से 20 लोगों का गला इस मांझे से कट गया था. लेकिन इसके बाद भी इस साल लोग इसी खतरनाक मांझे का उपयोग कर रहे हैं.
प्रतिबंधित होने के बाद भी सेल
चाइनीज मांझा को मार्केट में बेचने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन खानापूर्ति के लिए इक्का दुक्का कार्रवाई करके अपना पल्ला झाड़ रही है. इसकी वजह से चाइनीज मांझे आराम से बिक रहे हैं. इस बारे में लोगों को भी जागरूक होने की जरुरत है. अगर लोग मार्केट में इन मांझों को खरीदेंगे ही नहीं, तो चीन अपने आप इन्हें भेजना बंद कर देगा.
.
Tags: Makar Sankranti, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 15:40 IST