पटना जू: चिम्पांजी को खिला रहे च्यवनप्राश, बाघों के लिए लगा हीटर तो कंबल में आराम फरमा रहा अजगर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विनीता मिश्रा/पटना: भारत में इन दिनों ठंड अपने चरम पर है. कई इलाके शीतलहरी की चपेट में आ चुके हैं. पहाड़ों पर बर्फ़बारी हो रही है. ऐसे में लोगों के लिए ठंड में बाहर निकलना किसी सजा से कम नहीं लग रहा. लोग खुद को कई स्वेटर, जैकेट और कंबल में लपेट कर अपनी हिफाजत कर रहे हैं. लेकिन भला उन जानवरों का क्या, जिन्हें इंसानों ने अपने मतलब के लिए चिड़ियाघर में कैद कर रखा है?

पटना के चिड़ियाघर ने इन जानवरों को ठंड से बचाने की सारी तैयारी कर ली है. यहां आने वाले पर्यटक इन जानवरों को ठंडी में धूप का मजा लेते हुए देख रहे हैं. लेकिन जैसे ही धूप खत्म हो जाती है, इन्हें गर्म रखने के कई उपाय किये गए है. जू प्रबंधन ने जानवरों को गर्मी देने के अलग-अलग तरीके अपनाए हैं. इसमें इन्हें च्यवनप्राश खिलाने से लेकर हीटर की गर्मी देना भी शामिल है.

खिलाया जा रहा च्यवनप्राश
जू में बंद चिम्पांजियों को ठंड में कई फैसिलिटी दी गई है. लगातार घटते तापमान की वजह से उन्हें ठंड लगने की संभावना काफी बढ़ गई है. इन्हें अंदर से गर्मी देने के लिए च्यवनप्राश खिलाया जा रहा है. चिम्पांजियों को भी बड़े चाव से च्यवनप्राश खाते देखा जा सकता है. इसके अलावा रात में इनके लिए हीटर की व्यवस्था की गई है. साथ ही सोते समय कंबल दिया जाता है.

बाघों और अजगर को भी मिली सुविधाएं
इससे पहले चिड़ियाघर में बाघों के पिंजरे के बाहर भी हीटर लगाए गए हैं. दिन के समय तो ये धूप में आराम करते हैं लेकिन रात की ठंड में इनका सहारा हीटर बन रहे हैं. इतना ही नहीं, चिड़ियाघर में रहने वाले अजगर भी आराम से ठंड में कंबल के बीच चिल करते नजर आ रहे हैं. लोग अजगरों को कंबल में लिपटकर सोते हए देखना काफी पसंद कर रहे हैं.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Winter at peak

Source link

Leave a Comment

  • best news portal development company in india
  • buzzopen
  • digitalgriot
  • digitalconvey
[democracy id="1"]