क्यों चर्चे में है लक्षद्वीप? हिन्दू और बौद्ध के जमीन पर कैसे पहुंचा इस्लाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Lakshadweep: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की यात्रा के बाद यह खूबसूरत आईलैंड दुनिया भर में चर्चे का विषय बना हुआ है. इस आईलैंड की खूबसूरती और प्रधानमंत्री को इसके टूरिज्म के प्रोमोशन करने से मालदीव के मंत्री ने हाल ही में कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था, लेकिन ट्रोल होने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. चलिए इन सब चीजों से हटकर हम बात करते हैं लक्षद्वीप के इतिहास के बारे में. क्या है यहां आने वाले टूरिस्टों के लिए नियम कानून, क्यों ये देश के अन्य टूरिस्ट प्लेस की तरह ज्यादा एक्सप्लोर्ड नहीं हुआ था या फिर इसका इतिहास क्या रहा है. कैसे यह हिन्दू और बौद्ध वाला यह आईलैंड इस्लाम बहुल हो गया?

Source link

Leave a Comment

  • best news portal development company in india
  • buzzopen
  • digitalgriot
  • digitalconvey
[democracy id="1"]