Agniveer Bharti 2024 : अग्निवीर भर्ती रैली में भूल से भी न करें ऐसे काम, ये डॉक्यूमेंट़्स भी साथ लेकर जाएं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Agniveer Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में अग्निवीर भर्ती रैलियां आयोजित की जा रही हैं. इन रैलियों के लिए आवेदन साल 2023 में आमंत्रित किए गए थे. लिखित परीक्षा भी हो चुकी है. इसी क्रम में बिहार में सेना भर्ती कार्यालय कटिहार भी 8 जनवरी से 18 जनवरी तक आर्मी कैंप के गढ़वाल ग्राउंड में रैली का आयोजन करेगा. कटिहार एआरओ बिहार के 12 जिलों को कवर करता है. इन जिलों के 14000 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के साथ डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन भी किए जाएंगे. यहां फिजिकल टेस्ट पास होने वाले को मेडिकल के लिए भेजा जाएगा. यही प्रक्रिया सभी जगह अपनाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि कटिहार एआरओ 12 जिला कवर करता है. 14000 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद 17 से 26 अप्रैल 2023 के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी.

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने जा रहे युवाओं के लिए भारतीय सेना ने एक डिटेल दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसमें बताया गया है कभर्ती रैली में शामिल होने वालों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं. आइए जानते हैं क्या हैं ये गाइडलाइन्स.

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सेना की गाइडलाइन 

-गलत या फेक डॉक्यूमेंट्स लेकर रैली में न जाएं.
-भर्ती के संबंध में किसी स्पष्टीकरण के लिए भर्ती कार्यालय के स्टाफ के अलावा किसी अन्य से संपर्क न करें.
-किसी बड़ी बीमारी/चोट से हाल ही में उबरे हों या कोई बड़ा ऑपरेशन हुआ हो और घाव अभी ठीक न हुआ हो तो रैली में न आएं. श्
भर्ती कराने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति पर ध्यान न दें.
रैली के दौरान किसी अजनबी/दलाल के बहकावे में न आएं. सेना भर्ती बिल्कुल निःशुल्क एवं पारदर्शी है.
-रैली स्थल पर मोबाइल फोन या कोई महंगा निजी सामान लेकर न जाएं.
-रैली स्थल पर आते यहां से जाते समय बस या ट्रेन की छत पर यात्रा न करें.
-नॉमिनेटेड सैन्य अस्पताल में मेडिकल रिव्यू कराने में देरी न करें.

भर्ती रैली में शामिल होने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

-भर्ती रैली में शामिल होन वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड जरूर लेकर जाना है. इससे रैली साइट पर बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन होगा.
-अभ्यर्थी का नाम, उसके माता-पिता का नाम और जन्मतिथि उसके 10वीं के मार्कशीट/बोर्ड सर्टिफिकेट से मैच होना चाहिए.
-अभ्यर्थी को स्थायी निवास का प्रमाण पत्र भी साथ लेकर जाना है. जिस पर एसडीएम/डीएम के हस्ताक्षर होने चाहिए.
-जाति प्रमाण पत्र, यदि इसमें धर्म नहीं बताया गया है तो धर्म का प्रमण पत्र भी लेकर जाना होगा.
-चरित्र प्रमाण पत्र भी जरूरी है. इस पर फोटो लगा होना चाहिए.
-ग्राम प्रधान या नगर पंचायत अध्यक्ष से अविवाहित होने का भी प्रमाण पत्र लेकर जाना है. यह छह महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.
-एडमिट कार्ड, 10 रुपये का गैन न्यायधिक स्टांप पेपर पर शपथ पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र
-ट्रेडमैन 10वीं के लिए मैट्रिक का सर्टिफिकेट और 8वीं पास ट्रेडमैन के लिए आठवीं पास प्रमाण पत्र और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी या ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का साइन होना चाहिए.

ये भी पढ़ें 

Agniveer Bharti 2024 : अग्निवीर भर्ती के बदल गए नियम, अब होगा यह नया टेस्ट, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

IAF Recruitment: अग्निवीर बनकर करें देशसेवा, वायुसेना दे रहा मौका, देनी होगी ये परीक्षा, ऐसे करें आवेदन

Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Government jobs, Indian Army Recruitment

Source link

Leave a Comment

  • best news portal development company in india
  • buzzopen
  • digitalgriot
  • digitalconvey
[democracy id="1"]