हाइलाइट्स
मई और जून में शुक्र तथा गुरु ग्रह रहेंगे अस्त
फरवरी माह में है शादियों के सबसे ज्यादा मुहूर्त
महिमा जैन.
जयपुर. नए साल में फरवरी माह में शादियों के 20 से ज्यादा मुहूर्त आ रहे हैं. लेकिन मई और जून में शादियों में अड़चनें आ सकती है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक मई जून में गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण शादियों में अड़चने आ सकती हैं. यह बात दीगर है कि कुछ लोग इसे अड़चन नहीं मानते हैं और कुछ मानते हैं. बीते वर्ष 2023 में 81 दिन विवाह मुहूर्त थे जबकि इस साल विवाह के 77 मुहूर्त हैं. सबसे ज्यादा शादियों के मुहूर्त फरवरी में 20 दिन रहेंगे.
ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. अमित व्यास के मुताबिक विवाह मुहूर्त में गुरु और शुक्र अस्त का भी विचार किया जाता है. शुभ विवाह के लिए दोनों ग्रहों का उदय होना शास्त्र सम्मत है. विवाह के लिए शुक्र व गुरु ग्रह का उदित रहना जरूरी है. दोनों ग्रह विवाह के कारक हैं. इनके अस्त रहने पर विवाह नहीं होते हैं. शुक्र ग्रह 23 अप्रैल 2024 को दोपहर में अस्त हो जाएगा. उसके बाद वह 29 जून तक अस्त रहेगा. इसी तरह से 6 मई से गुरु ग्रह भी अस्त हो जाएगा. वह 2 जून को उदित होगा. इसलिए ज्योतिष के मुताबिक इस अवधि में विवाह नहीं हो सकते.
ज्योतिषाचार्य व्यास ने बताया कि गुरु का अस्त होना लड़कियों के लिए और शुक्र का अस्त होना लड़कों के लिए अच्छा कारक नहीं माना जाता है. ऐसे समय में ज्योतिषी विद्या के अनुसार कुंडलियों का मेल नहीं होता है. इसके कारण विवाह संपन्न नहीं हो पाते. गुरु और शुक्र का अस्त होना शुभ नहीं माना जाता है. इससे पूर्व वर्ष 2000 में भी मई व जून में शुक्र और गुरु ग्रह के अस्त थे. उससे पहले 1996 में मई से जुलाई के बीच इन तीन माह में केवल 5 दिन मुहूर्त निकले थे. ज्योतिषाचार्य व्यास के मुताबिक इस साल अप्रैल में भी शादियों के मुहूर्त 5 दिन ही हैं. सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्त फरवरी में 20, मार्च में 9, जुलाई में 8, अक्टूबर में 6, नवंबर में 9 और दिसंबर में 10 दिन रहेंगे.
2024 में ये रहेंगे शुभ विवाह मुहूर्त
जनवरी: 16,17, 20 से 22,27 से 31 (10 दिन),
फरवरी: 1 से 8,12 से 14,17 से 19, 2,3 से 27, 29 (20 दिन)
मार्च: 1 से 7, 11,12 (9 दिन)
अप्रैल: 18 से 22 (5 दिन)
जुलाई: 3,9 से 15 (8 दिन)
अक्टूबर: 3,7,17,21,23,30 (6 दिन),
नवंबर: 16 से 18, 22 से 26, 28 (9 दिन)
दिसंबर: 2 से 5, 9 से 11, 13 से 15 (10 दिन)
.
Tags: Jaipur news, Marriage, Rajasthan news, Wedding
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 20:24 IST