रांची. झारखंड की राजधानी रांची में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले दो दिनों से कोहरा छाया है, लेकिन शनिवार की सुबह से लेकर दिन भर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम रही. ऐसे में एक के बाद तीन फ्लाइट्स कैंसिल कर दिए गए. वहीं, दूसरी तरफ एयर एशिया की दिल्ली रांची फ्लाइट्स को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. हाल यह रहा कि फ्लाइट की कोलकाता में लैंडिंग भी हो गई. रांची में इस फ्लाइट का इंतजार कर रहे कई लोग अपने परिजनों को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी.
हजारीबाग की गुंजना को भी आज हर हाल में बेंगलुरु पहुंचना था, क्योंकि सोमवार को उसे एक बड़ी निजी कंपनी में जॉइन करना है. लेकिन, रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर गुंजना और उसके पिता को यह मालूम चला कि एयर एशिया की बेंगलुरु जाने वाली उनकी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. ऐसे में दोनों की परेशानी काफी बढ़ गई. यही हाल पटना और दिल्ली जाने वाली यात्रियों का भी नजर आया. ये दोनों फ्लाइट भी आज कोहरे की वजह से कैंसिल कर दिए गए. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली से रांची एयर एशिया की फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया.
कोहरे का विमान परिचालन पर असर
* एयर एशिया का दिल्ली रांची फ्लाइट कोलकाता डाइवर्ट
* रांची एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी की वजह से असर
* फ्लाइट नं GE 925 पटना की फ्लाइट रद्द
* फ्लाइट नं I5 560 दिल्ली की फ्लाइट रद्द
* फ्लाइट नं I5 1782 बैंगलुरू की फ्लाइट रद्द
* GE 6522 लखनऊ की फ्लाइट विलंब से
.
Tags: Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 15:56 IST